बहराइच घाघरा पार कर कृषि करने गए 115 लोग फसे
कृषि के दौरान अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने से फसे ग्रामीण
नेपाली क्षेत्रो में हुई बारिश के कारण बढ़ा घाघरा का जलस्तर
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
एसएसबी, एनडीआरएफ, व पीएससी ने किया रेस्क्यू
रातभर चलें रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित लाया गया वापस
मौके पर मौजूद रही डीएम,एसपी,एडीएम व प्रशासनिक अमला
मोतीपुर के धर्मापुर के रहने वाले है सभी ग्रामीण
घाघरा पार करके करने गए थे कृषि, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नही।
