गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में बड़े ही फिल्मी अंदाज में गोलीबारी हुई है
दरअसल दिल्ली से सटे हुए गाजियाबाद के इलाके अंकुर विहार में दिल्ली पुलिस मन्नू नाम के एक गैंगस्टर को मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में पकड़ने के लिए गाजियाबाद के लोनी स्थित अंकुर विहार इलाके में पहुंची थी।
पुलिस ने जब मन्नू को पकड़ा की तभी वहां उसका भतीजा रेहान आ गया और उसने अपनी पिस्तौल से दिल्ली पुलिस को भयभीत करना चाहा पुलिस ने जब देखा कि यहां पर मन्नू का साथी (भतीजा) रेहान मौजूद है।
और उसके पास अत्याधुनिक हथियार है तो दिल्ली पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और दिल्ली पुलिस मौके से रफू चक्कर हो गई ।
इस पूरे मामले की जानकारी जब आसपास लोगों ने पुलिस को दी तो आनंन फानन में पुलिस की चिता बाइक जब मौके पर पहुंच गयी।
तो उन्होंने देखा कि मन्नू नाम का वह गैंगस्टर जिसे दिल्ली पुलिस पकड़ने आई थी और रिहान जिसने पिस्टल दिखाकर दिल्ली पुलिस कर्मियों को भयभीत किया था दोनों एक घर में जाकर घुस गए ।
लोनी पुलिस द्वारा जब उस घर पर पहुंचा गया तो घर के अंदर कमरे में मौजूद रेहान ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।
यह गोली विजय राठी नाम के एक कांस्टेबल के सीने के पास लगी है पुलिस से तत्परता दिखाते हुए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
वही रिहान को दबोचने के लिए जैसे ही पुलिस ने घर के अंदर एंट्री की तो रेहान ने दूसरी गोली चलाई हालांकि इस बार रेहान की गोली से रेहान खुद जख्मी हो गया यह पूरा वाक्या उस वक्त का है जब रेहान और मन्नू नाम का गैंगस्टर एक कमरे में बंद था मौका पाकर मनु मौके से फरार हो गया वहीं रिहान को पुलिस ने जख्मी हालत में गिरफ्तार किया है।
रेहान के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है जिस पिस्तौल से उसने दिल्ली पुलिस कर्मियों को भयभीत किया था और इस पिस्टल से उसने उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही विजय राठी पर गोली चलाई थी।
फिलहाल रेहान जो कि मन्नू गैंगस्टर का भतीजा बताया जा रहा है उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है उच्च अधिकारियों का कहना है कि मन्नू की धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
