उत्तर प्रदेश पुलिस बनी जल्लाद
पुलिस प्रताड़ना से एक की मौत तो दूसरे भाई ने भी की आत्म हत्या
कार्यवाही न होने से की दूसरे भाई ने की आत्महत्या
पुलिस की बर्बरता की कहानी आयी सामने
हाथरस जिले के थाना सादाबाद पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर बरहन निवासी 40 वर्षीय युवक संजय कुमार ने शनिवार को फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,
पुलिस द्वारा करवाई और मुकदमा न लिखे जाने पर उनके बड़े भाई प्रमोद कुमार ने भी आज खेतों पर जाकर फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या,
घटना से आक्रोशित लोगों ने आगरा के थाना बरहन चौकी इंचार्ज आँवलखेड़ा को चौकी से भगाया,
ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस मौके पर,बवाल की आशंका
आगरा थाना बरहन क्षेत्र के गांव रूपधनु का मामला ।
हाल ही में फ़िरोज़ाबाद में पुलिस की कार्यशैली को लेकर हुआ था बड़ा बवाल,पूरी रात डेरा डाले रहे थे आई जी अमित कुमार ।
अब सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है कि आख़िर उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी बर्बर क्यों हो गई है आख़िर इस पर लगाम कौन लगाएगा ।