सुल्तानपुर में बैंक डिफाल्टर बसपा प्रत्याशी बोले, व्यवसाय में बैंक बकाएदारी एक आम बात।
बहुजन समाज पार्टी से सुल्तानपुर के लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए उदय राज वर्मा ने बैंक डिफाल्टर के सवाल पर कहा कि व्यवसाय करने वालों के लिए यह एक आम बात है। उन्होंने कहा कि हम लोग लोन लेते हैं इसलिए बकाएदारी होना कोई बड़ी बात नहीं। मेनका गांधी के खिलाफ उन्होंने चुनाव में ताल ठोंक रखी है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी उदय राज वर्मा ने जिलाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान समर्थकों ने गेट के बाहर जिंदाबाद के नारे लगाए। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी से उनका मुकाबला है। वहीं गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भुआल निषाद भी मैदान में है। मुकाबला दिलचस्प है, जहां बहुजन समाज पार्टी जातिगत कार्ड के आधार पर जीत का दावा कर रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुस्लिम वोट यादव वोट और निषाद वोट के सहारे अपनी नैया पार करने की बात कह रहे हैं। नामांकन करने के बाद समर्थकों में गजब का उत्साह देखा गया।