छावनी थाना के राम-जानकी तिराहे पर अयोध्या से अमोढा जा रही एक भाजपा का झंडा और जिलापंचायत सदस्य के स्टीकर लगी स्कार्पियो को हाइवे पर जांच-पड़ताल कर रही टीम ने रूकवा दिया। इस दौरान FST टीम का नेतृत्व कर रहे लोकनिर्माण विभाग के जेई श्रीपति मिश्र और छावनी थाने के उपनिरीक्षक राकेश कुमार की टीम ने हाइवे पर चुनाव आचार संहिता का उलंघन कर रहे स्कार्पियो में नगदी या प्रचार सामग्री होने की तलाशी लिया। पुलिस ने गाड़ी की सघन तलाशी लिया। लोकसभा चुनाव आचार संहिता का उलंघन कर रहे स्कार्पियो पर भाजपा का झंडा व स्टीकर उतरवाया तत्पश्चात चालक व उस पर सवार भाजपा नेता को कड़ी चेतावनी देकर जाने दिया ।
इस दौरान स्कार्पियो सवार भाजपा नेता ने तलाशी की बात पर भड़क गये ,वहीं जिले के करीब प्रमुख नेताओं को फोन कर अपने साथ ज्यादती की शिकायत किया। FST टीम के अधिकारी व PWD के जेई श्रीपति ने बताया कि झंडा व स्टीकर उतार कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।