Type Here to Get Search Results !

क्या कहती हैं आपके भाग्य की रेखाएं जानिये पंडित जी से

 जानिए 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य की चमकते सितारें आपकी राशियों के अनुसार



पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती उत्तर प्रदेश

संपर्क सूत्र नंबर.9628203064.8948895542


राशिफल-

मेष-ओजस्‍वी, तेजस्‍वी बने रहेंगे। बस मन को मलिन होने से रोकें। सूर्यदेव को जल देते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है।


वृषभ-नकारात्‍मक उर्जा का संचार आपके बहुत नजदीक में चलेगा। उसमें शामिल न हों। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू मैं-मैं से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। संक्रमण से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।


कर्क-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। फिर भी डर कर रहें। अपने उच्‍चाधिकारियों से पंगा न लें। प्रेम मध्‍यम गति से चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।


सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। संक्रमण की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है आपकी। प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल देते रहें।


कन्‍या-स्थिति थोड़ी गड़बड़ है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम चल रहा है। ताम्रपात्र दान करें।


तुला-जीवनसाथी से घनिष्‍ठता बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम है। व्यापार मध्यम चलेगा लाल वस्‍तु का दान करें। नीली वस्‍तु पास रखें।


वृश्चिक-रोग,ऋण और शत्रु पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति थोड़ी ठीक कही जाएगी। लाल वस्‍तु पास रखें।


धनु- धनु राशि के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं चल रहा है। प्रेम में कहासुनी हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा पहले से बेहतर कहा जाएगा। हनुमान अष्‍टक का पाठ करें।


मकर-घर में कुछ खरीदारी सम्‍भव है। कुछ उत्‍सव सा माहौल हो सकता है। लेकिन कलहकारी स्थिति भी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक है। लाल वस्‍तु का दान करें।


कुंभ- उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अजीब स्थिति में रहेगा। निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेगा। व्‍यापार ठीक ठाक रहेगा। गणेश जी की वंदना करें।


मीन-धनदायक समय है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर केवल ध्‍यान दें। व्‍यापार ठीक ठाक चलने लगेगा। सफेद वस्‍तु केवल पास रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad