सांसद, विधायक ने किया 19325 लाख की 559 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास
सड़कें क्षेत्र के विकास की पहचान- हरीश द्विवेदीक्षेत्र के विकास के लिए यातायात का सुगम होना जरूरी - अजय सिंह
बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी और हरैया विधायक अजय सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण भवन हरैया के परिसर में लोक निर्माण विभाग की 19325.82 लाख की 559 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
नाबार्ड योजना के अंतर्गत 3.10 किमी. सड़क का 262.14 लाख की लागत से तीन मार्ग का नवनिर्माण और नवीनीकरण योजना के अंतर्गत 3368.99 लाख की लागत से 195.78 किलोमीटर 165 सड़क के मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार नाबार्ड योजना के अंतर्गत 683.2 लाख की लागत से 8.10 किलोमीटर के चार मार्ग का नवनिर्माण और पुनर्निर्माण योजना के अंतर्गत 12.99 किलोमीटर के 14 मार्ग का 913.80 लाख की लागत से मरम्मत कार्य, नवीनीकरण योजना के अंतर्गत 640.78 किलोमीटर के 373 मार्गों का 14097.69 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र की अच्छी सड़कें उस क्षेत्र के विकास की पहचान होती हैं। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के नेतृत्व में हरैया सहित पूरे जनपद में सड़क के मामले में बड़े पैमाने पर कार्य हुआ है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यातायात का सुगम होना बहुत ही जरूरी है। कहा कि गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सड़कों को मुख्य मार्गो से जोड़ा जा रहा है। नई सड़क का निर्माण के साथ खराब सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, श्रीश पाण्डेय, केके सिंह, छोटे सिंह, ध्रुव नारायन सिंह, राजेश पाल, कुंवर आनन्द सिंह, शिव चरन, वरुण सिंह, प्रत्युष सिंह, धर्मध्वज सिंह, गीता गुप्ता, धर्मेंद्र मोदनवाल, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।
.jpg)