राष्ट्रीय भावना के विकास में एन एस एस महत्वपूर्ण -डॉ पंकज सिंह
लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है मतदान . डॉ शरद चन्द्र
बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज दिनांक 23 मार्च 2024 को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मी बाई इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवे दिन के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी ,जन जागरूकता रैली को डॉ शरद चन्द्र,प्राचार्य किसान प्रशिक्षण महाविद्यालय बस्ती,ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए डा शरद चन्द्र ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, स्वस्थ्य लोकतंत्र हेतु प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए । राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा की सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम व समापन समारोह संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा पंकज सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में महान शिक्षा विद डॉ रघुनाथ चौधरी उपस्थित रहे, । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डा पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीयता के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना महत्वपूर्ण है,राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा युवाओं में राष्ट्र सेवा का भाव जागृत होता है जो राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु मजबूत स्तंभ है,करने में महत्वपूर्ण है,विशिष्ट अतिथि डा रघुनाथ चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्राओं/युवाओं के व्यक्तित्व एवं चरित्र का विकास होता है,जो सामाजिक विकास को नया आयाम प्रदान करता है,राष्ट्रीय सेवा योजना में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के अंदर राष्ट एवं समाज के प्रति कर्तव्य भाव विकसित होता है।
कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा रघुवर पाण्डेय ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा सीमा सिंह, डॉ नूतन यादव, डॉ वीना सिंह,डा सुहासिनी सिंह, डा रुचि श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह,डॉ संतोष यदुवंशी, डा प्रियंका मिश्र, डा कमलेश पाण्डेय, मोनी पांडेय, नेहा श्रीवास्तव,सहित एन एस एस की छात्राए उपस्थित रही।

