बसपा प्रत्याशी बोले वरुण गांधी रायबरेली या राज्यसभा जा सकतें हैं, इसी लिए सीट छोड़ी,
यूपी के पीलीभीत जनपद में पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट से आज बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा चिल्लाती कम है और ग्रासरूट पर काम करती है। जो चुनाव में लोगों को दिख जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है, क्योंकि कैडर काफी तेजी के साथ काम कर रहा है। उन्होंने सपा कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग उसे स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 31% इस लोकसभा सीट में अल्पसंख्यक वोट है तो वही 16 परसेंट दलित वोट है। इस समीकरण से वह सबसे ज्यादा मजबूत है। साथ ही वरुण गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा जा सकते हैं या रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं।
