दावत में जा रहे महिलाओं और बच्चों से भरी मैक्स में कार ने मारी टक्कर, हादसे में दो दर्जन घायल
हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बछलौता नहर पटरी के पास तेज रफ्तार कार की भिड़ंत सवारियों से भरी मैक्स पिकअप गाड़ी से हो गई. भिड़ंत के दौरान मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मैक्स गाड़ी में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार और मैक्स की भिड़ंत में घायल हुए महिलाओं और बच्चों सहित करीब दो दर्जन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि मैक्स गाड़ी अकबरपुर से हापुड़ के ग्राम वैठ की ओर जा रही थी. गाड़ी में महिलाओं और बच्चों सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे. मैक्स में सवार रईस अहमद ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग एक कार्यक्रम में दावत खाने के लिए वैठ गांव जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर गाड़ी से भिड़ गई. हादसे के बाद मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. भिड़ंत में दोनों गाड़ियों में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की सहायता से महिलाओं, बच्चों और पुरूषों को दोनों गाड़ियों में से बाहर निकाला और उपचार के लिए एंबुलेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि हादसे में महिलाओं और बच्चों के गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।