पूर्व डिप्टी सीएम राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज
यूपी के सीतापुर में महमूदाबाद में मां संकटा देवी मंदिर में चल रही श्री राम कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे। और कथा में सम्मिलित हुए पूजा अर्चना की। कथा के आयोजक रमेश बाजपेई ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया। पूर्व डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते समय दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या में राम लाल के दर्शन पर तंज कसते हुए कहा की अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा था नानी जी ने कहा है की मस्जिद की जगह अगर मंदिर बना है तो वहां कभी मत जाना बेटा। वहां पर अस्पताल बनवा देना। पूर्व डिप्टी सीएम यही नहीं रुके उन्होंने कहा अस्पताल बनवाने आए हैं या रामलला के दर्शन करने आए हैं यह तो वही बताएंगे। राम जी का दर्शन कोई करें सबको अधिकार है राम जी सबके हैं लेकिन राम जी के लिए जो अनर्गल विलाप किया उसके लिए पहले माफी मांग लेते। अब दर्शन कर चुके हैं अब माफी मांग ले। राम कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
