Type Here to Get Search Results !

टाइम बम बनाने वाला अभियुक्त चढ़ा एसटीएफ के हत्थे




 एसटीएफ मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार को टाइमर बम बनाने वाले एक शातिर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चार टाइमर बोटल बम ( आईईडी ) बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ मेरठ को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी के नियाजीपुरा पुल से जावेद नाम का एक व्यक्ति गुजरने वाला है जिसके पास संदिग्ध सामान है।

जिसके चलते एसटीएफ मेरठ की टीम ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मुखबीर द्वारा बताए गए पते से जावेद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास एक नीले रंग का बैग पुलिस को मिला था टीम ने जब उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर जूते का एक डिब्बा मिला जिसमें चार टाइमर बोटल बम ( आईईडी ) थे। जिसके चलते इसकी सूचना बम डिस्पोजल स्क्वायड को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर बरामद बमो का निरीक्षण कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है।

इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने जब जावेद से सघनता के साथ पूछताछ की तो बताया जा रहा है कि जावेद ने बताया है कि उसके चाचा अर्शी के यहां पटाखे बनाने का काम किया जाता है यहां पर रहकर उसने बारूद व बोटल बम ( आईईडी ) बनाने सीखे थे कुछ जानकारी उसने यूट्यूब मैं इंटरनेट के माध्यम से भी हासिल की थी जावेद का कहना है कि इमराना नाम की एक महिला उसके संपर्क में थी और इमराना ही इन बमों के बारे में जानती थी कि इन्हें कहां इस्तेमाल करना है।

जानकारी के मुताबिक जावेद ने यह भी बताया है कि उसकी मां का नाम नीतू है जो नेपाल के काठमांडू की रहने वाली है उसने बताया कि उसके पिता एक बार नेपाल घूमने गए थे वहीं पर उनकी जान पहचान उसकी मां से हुई थी और उन्होंने वहीं पर शादी कर ली थी वह दो भाई और एक बहन है उसका जन्म भी नेपाल में ही हुआ है साथ ही उसकी बहन की शादी भी नेपाल में ही हुई है उसका एक भाई अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहकर एक स्टोर पर काम करता है जावेद की माने तो वह कक्षा 7 तक की पढ़ाई उसने नेपाल में ही की हुई है इसके बाद वह अपने दादा के यहां मुजफ्फरनगर आ गया था।

बरहाल जहाँ पुलिस द्वारा इस मामले में जावेद के विरुद्ध धारा 286 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

तो वही जावेद की चाची सनारा का कहना है कि जावेद बहुत अच्छा लड़का है लेकिन पता नहीं उसने किसके कहने पर यह किया है।

चाची सनारा की माने तो वह बहुत अच्छा लड़का है और सबकी मदद करता है लेकिन पता नहीं किसी के शिकाहें में आकर एवं मुझे कुछ नहीं पता वह घर से 9:30 चला गया था, जावेद की उम्र करीब 30 साल होगी, उसके पिताजी देसी दवाई आदि देते थे, वह रात पर घर नहीं था एवं वह रात को डेढ़ - 2:00 बजे आए और मैने टाइम नहीं देखा था, बस वह 5-6 पुलिस वाले आए जो सामान था वह भर कर ले गए, मैं जब कहा कि जावेद कहां है तो वह कहने लगे कि घर है जिस पर मैंने कहा कि घर पर तो नहीं है, नहीं वह कुछ भी नहीं बना था था एवं उसने कभी कुछ नहीं किया और वह बहुत शरीफ लड़का है सारा मोहल्ला जानता है क्योंकि इतना बड़ा वो इस मोहल्ले में ही हुआ है, जावेद 8 वीं या दसवीं तक पढ़ा हुआ है, नहीं वह कुछ नहीं बनाता था यह बिल्कुल झूठ वह गलत है और वह बहुत सीधा है सबको पता है और किसी मदद करने में उसे 10 20 50 जो भी होता था वह सब की मदद करता था, नहीं उसके बाद वह नहीं आया एवं 10:30 बजे उससे बात हुई थी तब उसने कहा था कि मैं अभी आ रहा हूं लेकिन उसके बाद में उससे बात नहीं हुई, जावेद 15 साल से कपड़े की ले बेच करता है व पीठ में जाकर लोअर आदि बेच लेता है, वह कितने दिन से भी अलग नहीं रह रहा है वह साथ ही था।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad