भारतीय गणराज्य को बचाए रखने,विपक्ष की सरकारों के प्रति केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में मंत्रिमंडल द्वारा दिल्ली में दिए जा रहे धरने के समर्थन में माकपा,भाकपा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
भाकपा के कामरेड अशर्फी लाल व माकपा के कामरेड शेषमणि के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान नेताओ ने कहा की संविधान में स्पष्ट है कि भारत राज्य का संघ है।अर्थात राज्य महत्वपूर्ण है ,केंद्र की सरकार जीएसटी सहित अन्य वित्तीय मामलों में विपक्ष शासित राज्य सरकारों के साथ भेदभाव कर रही है जिससे राज्य अपनी जनता के लिए सुचारू रूप से कार्य न कर सके।इन्ही कुनितियो के खिलाफ केरल राज्य के माकपा नीत गठबंधन के मुख्यमंत्री पिनराई विज्ञान के नेतृत्व में केरल मंत्रिमंडल दिल्ली में धरना दे रहा है।माकपा धरने का पूर्ण रूप से समर्थन करती है।
प्रतिनिधि मंडल में शिव चरण राजीव कुमार ,सुरेमन,राम अजोर,राजकुमार,कृष्ण मुरारी, वीरेंद्र,राकेश कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।