Type Here to Get Search Results !

लोकसभा से पहले गांव में लगा वोट बहिष्कार का बैनर

जल भराव की समस्या को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार का लिया निर्णय



 वर्षों से मुख्य मार्ग पर जलभराव का दंश झेल रहे ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट गया। लोगों ने मिलकर प्रदर्शन किया और सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।

दरअसल कासगंज कासगंज जिले के मोहनपुरा के समीप बसे रामपुर गांव में ग्रामीणों की समस्या करीब 6 वर्ष पुरानी है। मंडी समिति के अंतर्गत आने वाला यह मार्ग गांव को बरेली मथुरा मार्ग से जोड़ने वाला है। इसी मार्ग पर पिछले करीब 06 वर्षों से जलभराव की समस्या है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद मार्ग के कुछ हिस्से पर इंटरलॉकिंग बिछाने के बाद एक तरफ पानी निकला के लिए नाली का निर्माण कराया गया। 

इसके बाद पानी इस जगह से आगे बढ़कर भरने लगा और कुछ ही दिनों बाद पूरे रास्ते पर तालाब जैसे हालात बन गए। रामपुर गांव में सरकारी राशन की भी दुकान है। जहां कांतौर, नगला डुकरिया, खुर्रमपुर और नारायनपुर गांव के लोगों के अलावा मध्याह्न भोजन योजना का राशन लेने विद्यालय के लोग आते हैं। अक्सर ये लोग इसी पानी में गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं, साथ ही उनका सामान भी खराब हो जाता है। इसके अलावा दर्जनों स्कूली बच्चे प्रतिदिन विद्यालय इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। मार्ग करीब 100 मीटर तक दो फुट जलमग्न है। 


कई बार शिकायत के बाद भी किसी भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी का इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं है। इसी से अपेक्षित महसूस कर ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और आगामी लोकसभा चुनाव में सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। रामपुर गांव की आबादी करीब दो हजार से अधिक है और यहां 814 वोटर हैं। 


गांव निवासी रोशन सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक का कहना है कि यदि इस बार हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो गांव का कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनैतिक दल को वोट नहीं करेगा। वहीं हरिओम वर्मा ने कहा कि लगातार हो रहे जलभराव से गांव में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है। कुछ माह पूर्व गांव की एक महिला की डेंगू से मृत्यु हो गई थी। लगातार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से उपेक्षित ग्रामीणों की मांग है कि जलभराव की समस्या का शीघ्र ही निस्तारण किया जाए।


इस दौरान रोशन सिंह, गजराज सिंह, महीपाल सिंह, हरिओम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, नेम सिंह डीलर, दिनेश कुमार, दुष्यंत कुमार, अतेंद्र कुमार, राकेश साहू, सत्य प्रकाश साहू, कमल सिंह, केहरी सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


पानी निकासी का नहीं है कोई इंतजाम


मार्ग पर जलभराव का मुख्य कारण है पानी का निकास न होना। रास्ते के दोनों तरफ नाली नहीं बनाई गईं है और न ही आगे कोई तालाब है जिसमे पानी इकट्ठा हो सके। इसी कारण पूरे रामपुर गांव का पानी मार्ग पर ही जमा हो जाता है जिससे पूरा रास्ता तालाब में परिवर्तित हो जाता है।

विकास नहीं तो वोट नहीं

ग्रामीणों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या पर न तो किसी जनप्रतिनिधि ने और न ही किसी अधिकारी ने ध्यान दिया। जिस कारण पूरा गांव नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है, ग्रामीणों को उपेक्षित किया गया है जिससे सभी लोग आहत हैं। इसलिए मजबूरी में सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार कर रहे हैं। अब हमारा एक ही नारा है 'विकास नहीं तो वोट नही।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad