दीवार पर लव इन फर्स्ट साइट लिखकर और दिल के इमोजी बनाकर, बीटेक का छात्र हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे में झूला|
वैलेंटाइन-डे को लेकर दिल दहला देने वाला हादसा यूपी के बांदा में दिखा, जहां पर बीटेक के छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे में लटक कर खुदकुशी कर ली, हॉस्टल के दीवार पर *लव इन फर्स्ट साइट* लिखकर तथा *दिल के इमोजी* बना रखा था, घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के कारणों की जानकारी में पुलिस जुट गयी|
आपको बता दें कि घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के अतर्रा कस्बा के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की है, जहां वैलेंटाइन डे के 48 घंटे पहले ही एक बीटेक के छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर के खुदकुशी कर ली है, मृतक का नाम अमन कुमार था और वह बाराबंकी का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि कल देर रात उसने अपने पिता से बाराबंकी में बात भी की थी, सुबह जब कालेज़ स्टाफ ने देखा कि काफी देर तक मृतक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल वार्डन ने कई बार आवाज दी दरवाजे में दस्तक दी लेकिन कोई भी उत्तर कमरे के अंदर से नहीं आया तब उन्होंने सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो वहां पर अमन अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, पुलिस ने कमरे की दीवारों में जब देखा तो दिल के पोस्टर लगे हुए थे और उस पर लव इन फर्स्ट साइट लिखा हुआ था, हार्ट के स्टीकर और लव इन फर्स्ट साइट लिखा हुआ देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं यह प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजन भी बांदा पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की जानकारी शुरू कर दी है।
