मुखबिर की सूचना पर चांदीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध तमंचे और अधबने तमंचो के साथ-साथ तमंचा बनाने वाले उपकरण और मशीन बरामद कर, एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि पूरा मामला बागपत के चॉदीनगर थाना क्षेत्र के पांची गांव का है, जहां चांदीनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक युवक सुहेल को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी राशिद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से तैयार तमंचे अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ-साथ एक मशीन को भी अपने कब्जे में लिया है। और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह ऑर्डर पर तमंचे तैयार करते थे, और डिमांड होने पर तमंचों की तस्करी करने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
