Type Here to Get Search Results !

एसडीएम ऑफिस पर पीड़ित ने आत्मदाह का किया प्रयास

 इंसाफ न मिलने की दुहाई देते हुए एक शख्स ने एसडीएम ऑफिस के बाहर खुद पर डीज़ल डालकर आत्महत्या की कोशिश किया।



 सिराथू तहसील परिसर में आज एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां पर एसडीएम से शिकायत करने आए एक शख्स ने एसडीएम कार्यालय के ठीक बाहर खुद पर डीजल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया जिस वजह से वह खुद को आग नहीं लग पाया।

सिराथू तहसील क्षेत्र के निंदूरा गांव का रहने वाला रघु पटेल नाम का एक शख्स अपने भाई करण पटेल के साथ तहसील पहुंचा था जहां पर उसके वकील से कुछ कहा सुनी हुई इसके बाद वह एसडीएम कार्यालय के बाहर गया और एक बोतल हाथ में लिए हुए था जिसमें वह डीजल भर कर लाया था।

रघु ने चिल्लाते हुए पूरा बोतल खुद पर डाल लिया ऐसा देखकर वहां पर मौजूद एसडीम के गार्ड और मौजूद कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया इसकी जानकारी एसडीएम को दी मौके पर फौरन पुलिस को बुलाया गया किसी तरीके से उसे समझा बूझकर घर भेज दिया गया है।

सिराथू एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि निंदूरा गांव में गाटा संख्या 424 जो पेट की जमीन है इस पर कई लोगों को पट्टा दिया गया है जिस पर सभी काबिज हैं लेकिन रघु पटेल के रास्ते में शिवकली पटेल का गाता है और शिवकली पटेल निर्माण करवा रहा है जबकि इसका निर्माण उसी के घाटे में है लेकिन रघु पटेल रास्ता चाहता है जिसे लेकर कई बार शिकायत कर चुका है नियम के अनुसार उसे रास्ता नहीं मिल सकता क्योंकि शिवकली पटेल भी पट्टा धारक था और उसका उसे जमीन पर कब्जा भी है जिससे बौखला कर रघु पटेल ने आज यह हरकत की है।

इस मामले में सिराथू क्षेत्र अधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तहसील में किसी ने पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की है पुलिस मौके पर पहुंची है जांच पटल की जा रही है जो भी सत्य सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad