Type Here to Get Search Results !

अखिलेश यादव के इस बयान ने दिया बड़ा संदेश, सोचने लगे लोग

 अखिलेश यादव का बयान



इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामगोपाल यादव के साथ शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर भाजपा पर निशाना साधा,स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर कहा कि राजनीति में ऐसा समय आता है उस समय को हम देख रहे है आदमी को अपने आप पर धोखा नही देना चाहिए ।

इटावा के सैफ़ई इलाके के वैदपुरा में शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामगोपाल यादव के साथ मे पहुंचे जहां पर कार्यक्रम में शामिल हुए इस मौके पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए किसानों के मुद्दे के सवाल पर कहा कि किसानों का सवाल कोई नया नही है इससे पहले कई किसान संगठन ने एमएसपी की मांग की थी और किसानों के लिए कानून बने जिस सरकार ने तीन काले कानून बनाये हो जिसमे 800 से ज्यादा किसानो ने जान दे दिया हो जब चुनाव आया तो सरकार ने तीन कानूनों को वापस ले लिया,एमएसपी का कानूनी अधिकार किसानों को मिले जब स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मान दिया हो जब आप स्वामी नाथन जी चौधरी चरण को भारत रत्न दे रहे है तो किसानो को कयव भूल रहे हो लेकिन सरकार की नीयत साफ नही है ।

इटावा में बनवा रहे केदारेश्वर मंदिर पर कहा कि इस मुद्दे पर तभी बोलूंगा जब आप लोगो को वहां पर लेकर चलूंगा।

केजरीवाल द्वारा राममंदिर दर्शन करने और अखिलेश के राममंदिर जाने के सवाल पर कहा कि तुम बहुत छोटे पत्रकार हो जो मेने सदन में कहा है वही बात को फिर से दोहराता हु।

स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल के सवाल पर कहा कि राजनीति में ऐसा समय आता है उसी समय को हम लोग देख रहे है  इसमे किसी की कोई चाल नही है आदमी को अपने आप को धोखा नही देना चाहिए।

ओमप्रकाश राजभर जो कह रहे है वो सही कह रहे होंगे 

जब देश का किसान सरकार के खिलाफ खड़ा हो सरकार हर हथकंडा अपना रही है जिससे कि किसानों की आवाज कप दबाई जा सके जिस दिन किसान मजबूत दिखाई देगा उस दिन देश भी मजबूत होगा।

पीएम के अबुधावी में उद्धघाटन के सवाल पर कहा कि दुनिया मे जो मंदिर बन रहे है वो कोई नए मंदिर नही है दुनिया मे सबसे ज्यादा मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के है दुनिया के कोने कोने में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर है भगवान श्रीकृष्ण पहले ही चले गए थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad