Type Here to Get Search Results !

समाज में रचनात्मक कार्य को आगे बढ़ाएगी महिला विंग

चित्रांश क्लब महिला विंग पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

रचनात्मक कार्यों को आगे बढाने पर जोर



बस्ती ।  रविवार को चित्रांश  क्लब के महिला विंग पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और कार्यकारिणी का वितार प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये कहा कि आधी दुनियां की समाज निर्माण में बड़ी भूमिका है। क्लब की पदाधिकारी सृजन के कई आयाम विकसित कर सकती है।

श्रीमती नीलम सिंह ने क्लब की महिला विग में प्रतिमा श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अर्चना श्रीवास्तव को जिला संयोजिका, सविता श्रीवास्तव महामंत्री, संज्ञा श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव, को उपाध्यक्ष, सुलोचना पाण्डेय को मंत्री, निधि श्रीवास्तव को संगठन मंत्री तथा लक्ष्मी अरोरा को कोषाध्यक्ष, सुमन श्रीवास्तव को सूचना मंत्री पद की शपथ दिलाया। इसके अतिरिक्त किरन पाण्डेय, उर्मिला पाठक, ममता, प्रतिभा श्रीवास्तव को कार्यकारिणी में स्थान मिला है। प्रतिमा को संरक्षिका का दायित्व सौंपा गया हैै।

शपथ ग्रहण के बाद चित्रांश क्लब महिला विग अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है पूरा प्रयास होगा कि क्लब की परम्परा के अनुरूप सामाजिक कार्यों को और विस्तार दिया जाय।

शपथ ग्रहण अवसर पर क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, डा. कृष्ण कुमार, जी. रहमान के साथ ही रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, शीला पाठक,  दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर’, राजेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, संतोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, मुनव्वर हुसेन, राजन गुप्ता, हरविन्दर पाल सिंह, शशि गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, सिमरन, डा. रोली सिंह, संगीता यादव, शालिनी मिश्र, पैकोलिया थानाध्यक्ष संध्या रानी तिवारी, मयंक श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल,रमेश, अवनीश सिंह, रमा शर्मा, विमल अरोरा, सुलोचना पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, रेनू माथुर, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ मुजीब अंसारी, रणदीप माथुर, अवनीश सिंह, अरविन्द चौधरी के साथ ही चित्रांश क्लब और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad