जहां गोंडा जिले में एक बार फिर से एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 5000 रुपए की रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने के नाम पर वरिष्ठ सहायक द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित द्वारा गोंडा देवी पाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम को शिकायती पत्र देकर कि आरोपी वरिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। आरोपी वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन की टीम नगर कोतवाली लाई है जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मेडिकल कराकर आगे की जांच किए जा रही है। दरअसल गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकोष्ट में तैनात वरिष्ठ सहायक धर्मेश कुमार राय द्वारा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बिशुनपुर बैरिया गांव के रहने वाले रघुराज सोनकर से 5000 रिश्वत की मांग की जा रही थी। चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने को लेकर के पीड़ित ने पैसा देने से मना किया तो वरिष्ठ सहायक द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति फाइल पर हस्ताक्षर करने से मना करते हुए ऑफिस से भगा दिया गया था। जिसको लेकर के पीड़ित द्वारा देवी पाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम को शिकायती पत्र देकर के आरोपी वरिष्ठ सहायक रघुराज सोनकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। आज एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक धर्मेश कुमार राय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाई। जहां पीड़ित और आरोपी दोनों से पूछताछ कर आरोपी वरिष्ठ सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपी का मेडिकल कराकर जेल भेज आगे की जांच में जुटी हुई है।
रिश्वत लेते पकड़ा गया स्वास्थ्य विभाग का बाबू,एन्टी करप्शन टीम ने पकड़ा
February 27, 2024
0