रहस्यमय परिस्थितियों में तीन नाबालिग़ सगी बहन ग़ायब, पुलिस तलाश में जुटी
कौशांबी ज़िले से 3 नाबालिग़ सगी बहने रहस्यमय ढंग से ग़ायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दिया है। घटना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के रशिद मई गाँव की है।
कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को पिता मनोज कुमार ने अपने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि 31 जनवरी समय लगभग डेढ़ बजे पति-पत्नी खेत मे काम करने गए हुए थे। नाबालिग बेटियां क्रमश 12 वर्षीय रुचि दूसरी 10 वर्षीय बिनीता तीसरी 6 वर्षीय सुनीता पड़ोस में खेल रही थी। जब पति-पत्नी घर पहुचे तो तीनो बेटियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी। इससे पहले भी मेरी बड़ी बेटी गायब हो चुकी है। पिता ने बेटियों की काफ़ी खोजबीन की, लेकिन उनका कही भी कोई पता नही चला। थकहार कर मजबूर पिता थाने पहुच कर इसकी सूचना दी। तीन नाबालिग़ बेटियों के रहस्मय परिस्थितियों में गायब होने की जनाकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक से लेकर सीओ तक हरकत में आ गए। कई टीमो का गठन कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी गयी है। हालांकि कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नही लगा है।
पीड़ित पिता मनोज कुमार की तहरीर पर कड़ा धाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग़ बेटियों की तलाश शुरू कर दी है। सिराथू सीओ अवधेश विश्कर्मा ने बताया कि तीनों किशोरियों के मिसिंग की जानकारी थाना कड़ा धाम को मिली थी। उनके पिता के द्वारा थाना कड़ा धाम पर तहरीर भी दिया गया है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उनकी बरामदगी हेतु कई टीमें गठित कर दी गयी है। सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से उनकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द से जल्द किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।