इटावा एस टी एफ और बन विभाग की टीम ने तस्करी कर ले जाए जा रहे बिलुप्त प्रजाति के 700 कछुए किए बरामद,चार कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत।
गणतंत्र दिवस के मौके पर इटावा बन विभाग की टीम ने बड़ी तादाद में बिलुप प्रजाति , सुंदरी, के 700 जीवित कछुए बरामद करने में सफलता पाई है और 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है,इस सफलता में बन विभाग की टीम के साथ साथ एस टी एफ की बड़ी भूमिका है ये तस्कर मैनपुरी जनपद से इन कछुओं को लेकर आ रहे थे और यहां से पश्चिम बंगाल ले जाकर अंतरास्ट्रीय सत्र पर थाईलैंड और अन्य देशों में भेजते थे जन्हा इनकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है,ये तस्कर खास तौर से ऐसे दिन चुनते थे जब जनपदीय पुलिस अपने कार्यक्रम में व्यस्त हो और ये आसानी से इन्हे बाहर ले जा सकें आज भी इन्होंने 26 जनवरी का दिन चुना लेकिन ये एस टी एफ के रडार पर थे और स्थानीय बन विभाग की टीम के साथ आधी रात के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।