समाजवादी अधिवक्ता सभा के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आगामी लोकसभा में मतदान ईवीएम मशीन से ना करके बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन, भाजपा सरकार को बैलेट पेपर से मतदान करने पर सता रहा है हार का डर, मांग पूरी नहीं होने पर अधिवक्ता सभा धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को होगी मजबूर।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता कुलदीप चौहान ने बताया कि हमने आज कलेक्ट्रेट पर आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन से चुनाव न कर कर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। अमेरिका ब्रिटेन सहित जितने भी विकसित देश है सभी में पहले ईवीएम मशीन से चुनाव कराया जाता था ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के कारण इन देशों ने अब वैलेट पेपर से चुनाव करना शुरू कर दिया है। हमारी भी मांग है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वैलेट पेपर से मतदान कराया जाए। हमारी अगर मांग नहीं मानी गई तो हम धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। वहीं भाजपा सरकार वैलिड पेपर से इसलिए चुनाव नहीं करना चाहती कि अगर वह वैलिड पेपर से चुनाव कराएगी तो हार जाएगी भाजपा को हारने का डर सता रहा है।