दंपती की फावड़े से नृशंस हत्या, घर के बाहर पड़े थे गला काटे शव
इटावा जिले के इकदिल कस्बे में जमीन के विवाद में दंपती की फांवड़े से गला काटकर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके में खलबली मच गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है।फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के नगला पूठ गांव में सुबह ग्राम प्रधान ने आशाराम (50), बेवी (45) के खून से लथपथ शव पड़े देखकर थाने में सूचना दी। इस पर गांव और थाना पुलिस में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार सिंह, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार व एसओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।