उत्तरप्रदेश कानपुर नगर के चमनगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत रूपम चौराहे के समीप उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया। जब एक मकान में आग की तेज लपेट उठने लगी, घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को हुई तो आनन-फानन में मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया एवं फायर ब्रिगेड कर्मी तुरंत आग पर काबू पाने में लग गए।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग किस कारण से लगी इस बात का पता नहीं चल सका है साथ ही अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है।
आग की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि चमनगंज स्थित हसरत मोहनी कंपाउंड में बने मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर कई थानों की फोर्स व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके से रेस्क्यू करके 15 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल कर आग बुझाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, एवं आग लगने के कारणो का भी पता नहीं चल सका है।