बहराइच तेंदुए की मौत के मामले में हुई गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या में डीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण।
खानापूर्ति करने को लेकर फर्जी गिरफ्तारी करने का आरोप.
आरोपी की गर्भवती महिला को भी पीटने का आरोप.
20 तारीक को लालबोझा मेंमृत अवस्था में मिला था तेंदुआ.
वन विभाग द्वारा 23 तारीक को 3 लोगो की हुई थी गिरफ्तारी.
बहराइच बुधवार को मूर्तिहा वन रेंज के चमारनपुरवा गांव निवासी ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पहुंच कर जिलाधिकारी मोनिका रानी को एक शिकायती पत्र सौंपा है उनका कहना है कि 20 दिसंबर को लालबोझा हुए तेंदुए की मौत के मामले में वन विभाग द्वारा 23 दिसंबर को चमारनपुरवा गांव निवासी बुधई, बालक राम, जितेंद्र, नमक तीन निर्दोष लोगों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र की आठ माह की गर्भवती पत्नी केतकी की वन विभाग द्वारा पिटाई भी करदी जिससे केतकी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। उन्होंने जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में जांच कर कर किस तरह की कार्रवाई करता है हालांकि तेंदुओं की हो रही मौत और वन विभाग पर लग रहे फर्जी कार्रवाई के आरोपों से कहीं ना कहीं वन विभाग सवालों के कटघरे में खड़ा है।