बलिया में सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो सगी बहनों की मौत
यूपी के बलिया जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयीछपरा गांव में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो सगी बहनों की दब जाने के कारण मौत हो गई।वहीं थानाध्यक्ष बैरिया के अनुसार परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इंकार कर दिया। जब कि डीएम रवींद्र कुमार ने सूचना मिलते ही देर रात जांच टीम गठित कर दिया है।
बलिया में शनिवार को जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयीछपरा गांव में सामुदायिक शौचालय की दीवार ढह जाने से हर कोई सोचने पर मजबूर है। बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी धुरेन्धर यादव उर्फ धुना की चार पुत्री शनिवार को सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय के पास खेल रही थीं। उसी समय शौचालय की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। और दो सगी बहन अंशु यादव एवं तनु यादव की मौत हो गई । ऐसे में गांव के लोग कुछ भी समझने में मजबूर थे। अफरा-तफरी का माहौल हो गया।बेटियों की मौत से मां सबिता देवी की रोते रोते बुरा हाल था। बैरिया पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। लेकिन थानाध्यक्ष धर्मवीर से ने बताया कि परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने से इंकार कर गए। हम लोग काफी प्रयास किए।
दो बच्चियों की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने किया टीम का गठन
शनिवार को ग्राम पंचायत गोपालपुर के गांव उदयी छपरा में दो बच्चियों की दीवार गिरने से मौत की सूचना पर डीएम रवींद्र कुमार ने शनिवार की देर रात ही जांच टीम गठित कर दिया।उक्त भवन लगभग 12 वर्ष पुराना और निष्प्रयोज्य भवन था। मामले की विस्तृत जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी की टीम गठित कर विस्तृत आख्या मांगी है।