थाने में लेखपालों का हंगामा
बलिया के बांसडीह तहसील में मंगलवार को एक तरफ लेखपाल को NT करप्शन टीम ने पकड़ा तो वहीं दूसरी तरफ थाना में लेखपालों ने कड़ा विरोध जताया। लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष का आरोप है कि थाना में जबरदस्ती पैसा देकर उक्त टीम हाथ धुलवाना चाहती है जो गलत है।
बलिया के बांसडीह थाना प्रांगण में हंगामा और पुलिस के साथ कड़ा विरोध करते हुए ये लोग किसी राजनीतिक दल के नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारी यानी लेखपाल हैं। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि यहां लेखपाल को पकड़ कर लाया गया है। जिसके हाथ में जबरस्त्ती पैसा देकर हाथ धुलवाना लोग चाह रहे हैं ,जो गलत है।
बलिया में कुल छः तहसील हैं। जिसमें बलिया सदर, बैरिया, बांसडीह , सिकन्दरपुर,बेल्थरारोड, और रसड़ा है। बांसडीह तहसील की बात करें तो यहां पहले से मुकदमों का अंबार है। तत्कालीन एसडीएम प्रभारी व IAS अन्नपूर्णा गर्ग ने बांसडीह तहसील क्षेत्र के पुराने मामलों का निस्तारण किया था। उसके बाद से स्थिति बिगड़ती गई, हालांकि वर्तमान में बहुत कुछ सुधार हुआ है। लेकिन लेखपाल का पैसा लेते हुए कई बार वीडियो वायरल भी हुआ। मंगलवार को एन टी करप्शन टीम ने धावा बोला जहां लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा जाना बताया जा रहा है। जब कि लेखपाल संघ इसे गलत करार दे रहा है। अब देखने वाली बात होगी की लेखपाल संघ का सही है या एन टी करप्शन टीम अपनी जगह ठीक है। यह समय बतायेगा।