बांदा ARM को एंटी करप्शन टीम ने 11 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा
यूपी के बांदा में एंटी करप्शन टीम ने रोडवेज बांदा के ARM को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, संविदा ड्राइवर की शिकायत पर उसे पकड़ा गया है रोडवेज में संविदा ड्राइवर नवल किशोर बांदा से लखनऊ की बस चलता है, बांदा रोडवेज ARM लक्ष्मण सिंह संविदा ड्राइवर को संविदा समाप्त करने की धमकी देकर आए दिन रिश्वत मांगता था जिससे परेशान होकर नवल किशोर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में की थी, जिसके बाद एंटी करप्शन की आठ सदस्य टीम ने नवल किशोर से 11 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ARM को रंगे हाथों पकड़ लिया, एंटी करप्शन की टीम ने ARM को कोतवाली ले गई और पूछताछ की कार्यवाही करने के बाद मेडिकल कराकर कोतवाली के लागत में बंद कर दिया।
आपको बताते चलें कि संविदा समाप्त परिचालक महेंद्र ने बताया कि साहब का तो धंधा ही था घूस लेने का वह चाहे रोडवेज का बाबू हो चालाक हो परिचालक हो या मैकेनिक हो हर किसी से यह घूस लेने का दबाव बनाते थे, हमसे भी 20 हजार रुपए ड्यूटी लगाने के मांगे थे जिसपर मेरे द्वारा 5 हजार रुपए दिए थे तो साहब ने उन्हें लौटा दिया और 20 हजार रुपए देने को कहा न देने पर ड्यूटी न लगाने की धमकी दी गई थी, आज एंटी करप्शन की टीम के द्वारा इन्हें कार्यालय से ही पकड़ा गया है और इन्हें कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया गया है, एंटी करप्शन की टीम ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया है।