पखना अंडर पास के करीब पुलिस की अंतर्जनपदीय बदमाश से मुठभेड़, 25 हजार के इनामिया दीपक उर्फ़ सोनू पैर में गोली लगने से घायल, दीपक पर एटा और मैनपुरी में 32 मुकदमों की क्राइम हिस्ट्री
मोटर साइकिल से मोहम्मदाबाद की ओऱ जा रहे 25 हजार के इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश दीपक उर्फ़ सोनू की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. बदमाश को देख कर पुलिस ने उसे रुकने के लिए ललकारा तो उसने गोली चलाना शुरू करा दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। बाएं पैर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। अंतर्जनपदीय बदमाश दीपक उर्फ़ सोनू पर मैनपुरी और एटा जनपद में 32 मुकदमें दर्ज हैं।
फतेहगढ़ पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली। गश्त के दौरान पखना अंडर पास के नजदीक पुलिस की बिना नंबर की पैशन प्रो बाइक से जा रहे 25 हजार के ईनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश कुरवाली निवासी दीपक उर्फ़ सोनू से मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से गोलियां चलने पर पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में लग गयी. जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने घायल बदमाश को पहले सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। जहाँ से उसे लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीओ अरुण कुमार और कादरी गेट इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला लोहिया अस्पताल पहुंचे। दीपक उर्फ़ सोनू पर मैनपुरी और एटा जनपदों में लूट, डकैती और चोरी के 32 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस टीम में एसओजी टीम और थाना मोहम्मदाबाद पुलिस शामिल रही. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि दीपक उर्फ़ सोनू के पास से पैशन प्रो बाइक, 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।