एक बार फिर खाकी पर लगा दाग ,
आशिक मिजाज दरोगा ने पीड़ित महिला से की गंदी बात ,
महिला ने कोतवाली सदर में कराई थी एनसीआर दर्ज ,
एनसीआर दर्ज होने के बाद आरोपी दरोगा औसान सिंह यादव को मिली थी जांच ,
जांच के नाम पर दरोगा पीड़ित महिला से करने लगा फोन पर बात ,
आशिक मिजाज दरोगा ने पीड़ित महिला के व्हाट्सएप पर आई लव यू लिख कर किया प्यार का इजहार ,
पीड़ित महिला ने एसपी से की थी शिकायत ,
शिकायत के बाद एसपी सौरभ दीक्षित ने तत्काल आरोपी दरोगा को पूर्व में ही कर दिया था निलंबित ,
एसपी ने मामले की जांच सीओ पटियाली को सौंपी थी ,
जांच में आशिक मिजाज दरोगा पाए गए दोषी ,
जांच में दोषी पाए जाने के बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर एसपी के आदेश पर दरोगा के खिलाफ किया गया मामला दर्ज ।
जनपद बदायूं की रहने वाली थी पीड़ित महिला ,
कासगंज सदर कोतवाली में तैनात थे आशिक मिजाज दरोगा औसान सिंह यादव।