सोते हुए पति पर कढ़ाई में रखा गर्म तेल डाला पति घायल पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने पति पर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल डाल दिया जिससे पति का चेहरा और गर्दन बुरी तरह से झुलस गई । उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । फिलहाल पुलिस ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है ।
शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में एक महिला ने कढ़ाई में रखा गर्म तेल अपने पति पर डाल दिया, जिससे उसका चेहरा और गर्दन झुलस गई। शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव सिल्लुहा में पत्नी ने पति पर सोते वक्त गर्म तेल डाल दिया, जिससे उसका चेहरा और गर्दन बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पति की ओर से पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।गांव निवासी लक्ष्मण अवस्थी रात खाना खाकर सो गए थे। रात में उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी कढ़ाई में रखा तेल ले आई। उसने सोते वक्त लक्ष्मण पर गर्म तेल छिड़ककर जान से मारने का प्रयास किया। चीखने पर परिवार के अन्य लोग जाग गए। इस बीच पत्नी मौके से चली गई। परिजन लक्ष्मण को लेकर खुटार सीएचसी में पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालत में सुधार होने पर उसने थाने पहुंचकर पत्नी लक्ष्मी देवी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।