हरदोई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन किया
भाजपा महिला मोर्चे ने बिहार सीएम का पुतला दहन किया
बिहार के मुख्यमंत्री के विवादित बयान को लेकर हरदोई के सिनेमा चौराहे पर भाजपा महिला मोर्चे ने नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया।महिला कार्यकत्रियों ने कहाकि ऐसी बयानबाजी मुख्यमंत्री के लिए शोभनीय नहीं है।सभी ने कहाकि सीएम को अपने पद से स्तीफा देना चाहिए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में दिए गए एक बयान को लेकर हरदोई की भाजपा कार्यकर्ताओं में खास रोज देखने को मिला हालांकि बिहार के सीएम ने अपने बयान पर माफी भी मांगी है और खुद की निंदा भी की है बावजूद इसके महिलाओं में आक्रोश हमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में हरदोई में भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा भाजपा नेत्री अनुराधा मिश्रा और पारिषा तिवारी के नेतृत्व में सिनेमा चौराहे पर नारेबाजी करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।भाजपा नेत्रियों ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है निहायत ही निंदनीय है क्षमा योग्य नहीं है वह एक संवैधानिक पद पर हैं और इस तरह से अश्लीलता भरी बातें की है जिससे महिला समाज काफी आक्रोशित है।भाजपा नेत्री अनुराधा मिश्रा ने कहा की जो भाषा शैली है वह बहुत ही खराब है।समाज में महिलाओं को काफी सम्मान मिलता है बिहार में भी सम्मान मिलता है लेकिन जिस तरह का बयान सीएम ने दिया है वह निंदनीय है और सब चाहते हैं कि सीएम अपना इस्तीफा दे दें।पारिषा तिवारी ने कहा कि हम कितने भी मॉडर्न हो जाएं पर संस्कृति नहीं बदलेगी जिस तरह से सीएम ने उपहास बनाया है महिलाएं शर्मसार हैं इतिहास का काला अध्याय दिन बन गया है छवि भारत की खराब ना की जाए और मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।