रेलवे लाइन के किनारे नगर पंचायत का कचरा जलने की वजह से ट्रेन में बजा अलार्म, रुकी शहीद एक्सप्रेस, अफरा तफरी का माहौल
खबर देवरिया जिले से है जहां गौरीबाजार रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अमृतसर से चलकर जयनगर को जाने वाली शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में लगे फायर अलार्म अचानक बजने लगा और इस अलार्म के माध्यम से यात्रियों को यह सूचित किया जाने लगा कि कहीं संदिग्ध रूप से आग जल रही है जिसके बाद घबरा कर ट्रेन से यात्री उतरने लगे हालांकि कुछ देर बाद ट्रेन के ड्राइवर ने कड़ी मशक्कत के बाद अलार्म को ठीक किया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया ।
बताया जाता है कि जब यह ट्रेन गौरी बाजार रेलवे स्टेशन को क्रॉस कर रही थी तभी कुछ दूरी पर किसी कारणवश ट्रेन रुक गई स्टेशन के बगल में नगर पंचायत द्वारा किए गए डंप कचरा को जलाया जा रहा था और काफी धुवा उठ रहा था और ट्रेन के बोगी में लगे सेंसर के माध्यम से अचानक अलार्म बजने लगा और लोग घबरा गए कहीं ट्रेन में आग तो नहीं लग गयी !