बीच सड़क आतिशबाजी कर BJP के नेताओ ने मनाई बर्थडे पार्टी
सूबे के मुखिया प्रदेश में कानून ब्यवस्था को दुरुस्त रखने के हर संभव प्रयास कर रहे है जिससे जनता के बीच भय का वातावरण न बने, लोग आजादी से घरों के बाहर निकल यह कहे कि वह योगी सरकार लेकिन योगी सरकार की किरकिरी करने में लगे BJP के छुटभैया नेताओ ने बीच सड़क में गाड़ियों को रोककर बर्थडे पार्टी मानकर बीच रोड आतिशबाजी कर दहशत फैला दिया जहां गुजरने वालो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।
जिले के सदर कोतवाली के पटेल नगर चौराहे पर आतिशबाजी और बर्थडे पार्टी की हुड़दंग देखिए...जिन्हें न तो कानून का भय है और ना ही अधिकारियों का...क्योकि जब सैया भये कोतवाल तो डर कहे का,, की कहावत सच साबित हुई, जहां जिले के DM, SP सहित जज के बंगले है जहां दिन रात फोर्स मौजूद रहती है लेकिन फोर्स भी मूकदर्शक बनी रही जो यह सब रोक तक नही पाई, हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।