रोडवेज बस में बैठी महिला के बैग से 30 हजार रुपए चोरी
हमीरपुर सदर बस स्टॉप से रोडवेज से मौदहा जा रही महिला के बैग से सुमेरपुर के पास 30 हजार चोरी हो गए... बैग में रुपए ना देख महिला ने पुलिस को जानकारी दी.. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में बैठे यात्रियों की जांच पड़ताल की.. पुलिस को किसी भी यात्री के पास से चोरी हुए रुपए बरामद नहीं हुए हैं।
हमीरपुर सदर बस स्टॉप से किदवई नगर डिपो में बैठकर जा रही महिला बसंती के बैग से चोरों ने 30 हजार रुपए पर कर दिए... महिला को रुपए चोरी होने की जानकारी सुमेरपुर इलाके में हुई.. जहां महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस में सवार यात्रियों की जांच पड़ताल की.. पुलिस को किसी भी यात्री के पास से चोरी हुए रुपए नहीं मिले हैं.. महिला हमीरपुर बस स्टॉप से मौदहा रोडवेज बस में बैठकर जा रही थी.. रोडवेज बस में हुई चोरी से यात्रियों में हड़कंप पहुंच गया.. रोडवेज बस किदवई नगर से महोबा जा रही थी।