Type Here to Get Search Results !

GVM में नन्हे बच्चों ने स्वच्छता की ली शपथ,जमकर की साफ सफाई



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल के परिसर में “स्वच्छता दिवस” के रूप में मनाया गया I इस अवसर पर विद्यालय के स्वच्छता हेतु अनेको कार्यक्रम आयोजित कराए गए I जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और विद्यालय को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया I विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया और शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया और विद्यालय एवं अपने घर के आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आवाहन किया I विद्यालय में यह स्वच्छता अभियान विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष जी के देखरेख में हुआ और उन्होंने बच्चों को साफ सफाई के फायदे बताएं और हमेशा स्वच्छता एवं सफाई का वचन लिया स्वच्छता दिवस के अंतर्गत बच्चों को जागरूक करने हेतु निबंध एवं कला प्रतियोगिता कराई गई I निबंध एवं कला प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले बच्चों में विष्णु,प्रत्यूष,भालचंद्र,दिव्यांश,हर्षित,प्रतीक,श्रेयांश,आर्यन,यस,वर्तिका, ,वंशिका,यशिका,रौनक,आफरीन,वंशिका,अदिति,हमजा,शैलजा,अजहरुद्दीन,श्रेया,मानसी,शालिनी,  अंशिका,शिवानी,सृष्टि,आफरीन,वैभवी,स्वामी,देवांश,शुभम,रिचा,आदि रहे कक्षा 6 से कक्षा 8 के बच्चों ने विद्यालय परिसर के साफ सफाई में अपना अपना बहुमूल्य योगदान दिया कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों ने गांधी जी का बहुप्रचलित भजन “रघुपति राघव राजा राम” गाकर सभी का मन मोह लिया I विद्यालय में यह स्वच्छता अभियान विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष जी के देखरेख में हुआ और उन्होंने बच्चों को साफ सफाई के फायदे बताएं और हमेशा स्वच्छता एवं सफाई का वचन लिया इस अवसर राकेश,तिलकराम,राजेश,विशाल,मेराज,गिरीश,वंदना,आकाश,रीता,ऋचा,रुबीना,हीना,ममता,खुशबू, पुनीत,जमदग्नि,प्रिंस,रेनू,निधि,विजय,श्रुति, समेत अनेको शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे I

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad