छः लोगों की हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त नवनाथ मिश्रा आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार।
गोलियों से सत्य प्रकाश दुबे और सलोनी की हुई थी मौत।
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में बहुचर्चित 2 अक्टूबर जमीनी विवाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी जो दो पक्षों से 06 लोगों की हत्या के संबन्ध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिया छापेमारी की घटना को अंजाम दी जा रहीं थी।
पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर 27 नामजक सहित 50 की अज्ञात में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 20 अभियुक्तों को पहले ही पड़कर जेल भेजने की कार्रवाई कर चुका है।
वहीं नामजद नवनाथ मिश्रा को पकड़ा है।
अभियुक्त स्वीकार किया है की घटना के समय राइफल से दो को गोली से मारा था।
पुलिस टीमनामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी फतेहपुर टोला अभयपुर को रूद्रपुर स्थित मनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
जो प्रेमचन्द्र यादव का सखा एवं उसका ड्राइवर था।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.10.2023 को घटना स्थल पर मौजूद रहकर
प्रेमचन्द्र यादव की राइफल से सत्यप्रकाश व उसके परिवार के ऊपर 03 राउन्ड फायर किया जाना स्वीकार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आखिरकार हत्या का मुख्य अभियुक्त नवनाथ मिश्रा उपरोक्त की निशानदेही पर उसके घर के पास झाडियों में छिपाकर रखी गयी आलाकत्ल राइफल को बरामद करते हुए कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।