Type Here to Get Search Results !

जाना चाहते है चारधाम यात्रा तो जान लें यह नियम,वरना पड़ेगा पछताना

 उत्तराखंड चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां वर्ष 2023



1-श्री बदरीनाथ धाम- विजय दशमी  मंगलवार 24 अक्टूबर को कपाट बंद होने की तिथि तय होगी।

2- श्री केदारनाथ धाम बुधवार 15 नवंबर भैया दूज को कपाट बंद होंगे।  कपाट बंद होने समय श्री बदरीनाथ- केदारनाथ  मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के धर्माधिकारी- वेदपाठी  तय करेंगे ।

3- श्री गंगोत्री धाम-  कपाट बंद होने की तिथि श्री गंगोत्री  मंदिर समिति द्वारा बीते रविवार नवरात्रि को तय  हुई। तिथि  मंगलवार 14 नवंबर अन्नकूट को  दिन  11.45 बजे कपाट बंद होंगे।

4- श्री यमुनोत्री धाम-भैया दूज बुद्धवार 15 नवंबर को कपाट बंद होंगे समय विजय दशमी को तय होना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad