कन्नौज के जैनमंदिर कार्यालय से ढाई लाख की चोरी से मचा हड़कंप‚ सीसीटवी में कैद हुआ चोर
यूपी के कन्नौज जिले में बीती रात एक चोर ने जैन मंदिर कार्यालय की तिजोरी पर हांथ साफ कर दिया। सुबह जब मंदिर के दरबाजे का कुंडा टूटा देखा तो चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। लिसके बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मामले की जांच पड़ताल करने करने के बाद पुलिस मौके से वापस लौट गयी तो वहीं मंदिर समिति के लोगोें को कहना है कि मंदिर की तिजोरी से चोर से करीब ढाई लाख की नकदी चुराई है जिसको ले जाते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने में जुटी हुई है।
आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल छिपट्टी स्थित जैन मंदिर के कार्यालय में बीती रात एक चोर ने करीब ढाई लाख रूपये की नकदी चुराकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। सुबह जब मंदिर के दरबाजे का कुण्डा टूटा देखा तो हड़कंप मच गया। आनन–फानन इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौकेे पर जांच–पड़ताल के बाद पूछताछ की तो लोगो ने बताया कि चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गयी है।