आज़म खान के परिवार के लिए कल 18 अक्टूबर का दिन अहम
अब्दुल्ला आज़म का प्रार्थना पत्र खारिज,अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाणपत्र का मामला,कोर्ट ने 16 अक्टूबर तक लिखित बहस करने का दिया था समय,अब्दुल्ला आज़म के वकील ने जिला जज की कोर्ट में दिया था प्रार्थनापत्र,फैसले की तारीख आगे बढ़ाने के लिए दिया था पत्र,,ज़िला जज ने इस प्रार्थनापत्र को MP MLA सेशन कोर्ट में किया था ट्रांसफर,सेशन कोर्ट ने अब्दुल्ला आज़म के वकील की और से लगाया गया पत्र किया खारिज, कोर्ट कल 18 अक्टूबर को सुना सकता है अपना फैसला।
दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में अभियोजन, वादी और बचाब पक्ष की बहस हो चुकी है पूरी,भाजपा MLA आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था मुक़दमा,आज़म खान,तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आज़म हैं आरोपी,MP MLA मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में चल रहा मामला।