मिशन नारीशक्ति के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने कुमारी अंकिता पाण्डेय को बनाया एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर।
मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बनवधिया की छात्रा अंकिता पांडे को एक दिन के लिए सांकेतिक खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर बनाया गया। उन्होंने सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका को देखा जिसमें पांच कर्मियों के सापेक्ष चार लोग उपस्थित थे और तत पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक लेखाकार दिनेश पांडे कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार से कार्य व्यवस्था के बारे में जाना ।उसके बाद एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी कुमारी अंकिता पांडे ने प्राथमिक विद्यालय पचासी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में वहां सभी स्टाफ उपस्थित मिले। छात्र नामांकन 69 के सापेक्ष 59 बच्चे उपस्थित पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी अंकित पांडे ने बच्चों से सवाल किया और निपुण लक्ष्य के प्राप्ति के बारे में जानकारी ली वहां की शिक्षा व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखीऔर जब उनसे आज एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर बनाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम आज बहुत खुश हैं और भविष्य में पढ़ लिखकर हम भी आईपीएस बनकर देश की सेवा करेंगे।