Type Here to Get Search Results !

पटेल जयंती पर मेधावियों का हुआ सम्मान

 सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के स्वरूप को सशक्त बनाया- राम प्रसाद चौधरी

पटेल जयन्ती पर पुरस्कृत हुये मेधावी छात्र


बस्ती । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी  148 वीं जयन्ती पर याद किया गया। मंगलवार को सरदार पटेल स्मारक संस्थान के छत्रपति साहू जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद  चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये, वे महान नेता थे।  किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी  सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया। ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे। उन्होने 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर भारत के स्वरूप को सशक्त बनाया।
गोष्ठी को विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रामललित चौधरी,  शीतला पटेल, आर.के. सिंह पटेल, धर्मदेव चौधरी, राम कमल, आलोक सिंह पटेल, रजनीश पटेल, प्रभाकर पटेल, उमेश वर्मा, बाबूराम वर्मा,   आदि ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल  ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। संस्थान के महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पटेल जी का समग्र जीवन देश को समर्पित रहा, नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुये आगे बढना होगा। अध्यक्षता करते हुये ओम प्रकाश चौधरी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी को प्रेमचन्द्र पटेल पोरस,  राजेश निराला, विद्या सागर, झिनकान चौधरी,  आदि  ने पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन डा. सुरेन्द्र वर्मा ने किया।  इस अवसर पर सरदार पटेल स्मारक संस्थान की ओर से हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले आलोक पटेल, आदर्श वर्मा, अनूप चौधरी  आदि को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में छात्रावास से निकलकर सरकारी नौकरी अर्जित करने वाले 5 मेधावियोें डा. विजय प्रकाश वर्मा, दिलीप कुमार चौधरी, अभिषेक चौधरी, करन सिंह, चन्द्र प्रकाश चौधरी को सम्मानित किया गया।  इसके पूर्व अतिथियों ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  डा. श्यामनरायन, रामकमल वर्मा, अमित चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी,  माधव वर्मा, अमित चौधरी, राम सहाय, राम बहादुर, सुखराम, अंशुल पटेल, कृष्णनाथ, राम अधार, अरविन्द चौधरी, तमेश्वर, आज्ञा शरण चौधरी, रामभगत, ई. विनोद कुमार सिंह, ई.  राजेन्द्र प्रसाद, गौरव पटेल, बद्री प्रसाद, बब्लू पटेल, रविन्द्र चौधरी, आज्ञाराम, शिवशरन, प्रदीप, विवेक चौधरी, राकेश सिंह, पवन चौधरी, गिरिजाशंकर, राजेश चौधरी, सर्वेश पटेल, अरविन्द चौधरी, श्याममणि, डा. एस.पी. पटेल, हृदयराम आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad