आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बस डिवाइडर से टकराई, 14 यात्री घायल
इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही निजी डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 124 के उसराहार थाना क्षेत्र के कुरखा गांव के यह हादसा हुआ है। जिसमें 14 बस यात्री घायल हुए हैं। सभी बस यात्रियों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सप्रेस-वे पर पलट गई।
चालक को नींद आने के चलते बस के हादसे का शिकार होने का अनुमान जताया जा रहा है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 124 पर दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस शंकर सिंह पुत्र विष्णु सिंह निवासी मुरैना जिला खड़िया मध्य प्रदेश के ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे लगभग 14 लोगों को चोटे आई है। जिन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल भिजवाया गया है। घटना स्थल पर पलटी बस को क्रेन की मदद से हटवाया जा रहा है। पुलिस और यूपीडा टीम ने आवागमन भी शुरू करवा दिया है।