पांच बच्चों की मां छोड़ पति का साथ प्रेमी के साथ हुई फरार ,पति और बेटी ने पकड़ा
पांच को जन्म देने वाली मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने खोजबीन शुरू कर दी।गुरुवार की सुबह कन्नौज सदर तहसील के मुख्यद्वार के बाहर पति और उसके बेटे ने महिला को पकड़ लिया तो उसे दोनो ने एक एक हाथ कपड़े से बांध लिया और उसे घर ले गए।
जनपद के सदर कन्नौज तहसील में गुरुवार को एक पति पत्नी का हाईवोल्टेज का मामला सामने आया।जहा तहसील गेट के सामने पांच बच्चों को छोड़कर जा रही महिला को उसके पति और बेटी ने ही दबोच लिया और उसके हाथो को कपड़े से ही बांध लिया ताकि वो कही और न जा सके ।इतना ही नहीं महिला के पति ने बताया है कि वह गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले है, और इनके पांच बच्चे है।इनका सत्येंद्र यादव नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चलता हैं।इसी कारण वश वह घर से पांच बार फरार हो चुकी है ।कई बार तो लाखों रुपए लेकर फरार हो गई।
