प्लाईवुड के गोदाम में हुआ तेज धमाका, धमाके में 4 मकान हुए ध्वस्त, हादसे में बच्चे समेत 5 लोग घायल, सतीश केसरवानी के मकान में हुआ धमाका, हिमांशु केसरवानी वह अन्य लोग बूंदी का कारखाना भी चलाते थे. रिहायसी इलाके में चल रहा था बूंदी का कारखाना, रास्ता साकरा होने के चलते मौके पर नही पहुंची फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, सूत्रों की माने तो इस बूंदी के कारखाने के ऊपर कुछ अवैध रूप से बनाया जा रहा था पटाखा, हालांकि पुलिस पटाखा बनाने की बात से कर रही इनकार, थाना पिपरी क्षेत्र के मनौरी बाजार की घटना।
गोदाम में हुआ तेज धमाका,गिर गए 4 मकान
October 27, 2023
0