इटावा में दो मासूम बच्चियों की गला रेत कर हत्या, सनसनी का माहौल,
इटावा जनपद के बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर गांव की घटना,
रविवार की देर शाम एक घर में दो मासूम बच्चियों की कर दी गई हत्या,
दोनों मासूम बच्चियों की गला रेत कर धारदार हथियार से की गए हत्या, उनके शव अलग-अलग कमरे में पाए गए,
घटना के समय दोनों बहनें ही थीं घर पर मौजूद, हत्या की वजहों का अभी नहीं चल पा रहा है पता,
हत्या की शिकार दोनो बच्चियों में एक की उम्र 5 साल और एक कि 7 साल है,
घटना की सूचना पर मुख्यालय के आलाधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल के लिए हुई रवाना,
दो सगी बहनों की हत्या की खबर के बाद कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए हुए रवाना,