अमेरिका के न्यू जर्सी में मिला जालौन के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पत्नी, दो बच्चो सहित शव
अमेरिका के न्यू जर्सी में जॉब करने वाले भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेज प्रताप सिंह, उसकी पत्नी सोनल, बेटा आयुष, बेटी ऐरी का शव न्यू जर्सी स्थित खुद के मकान में खून से लथपथ मिला है। दंपत्ति और बच्चों की मौत की जैसे ही जानकारी जालौन के उरई में रहने वाले परिजनों को मिली घर में मातम छा गया। सूचना के बाद परिवार के लोग दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने में जुटे हुए हैं, जिससे पूरी घटना की जानकारी मिल सके। वही जानकारी मिलने के बाद जालौन की जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा भी इंजीनियर के परिजनों से मिलने के लिए आवास पर पहुंचे, जहां मुलाकात करने के बाद हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
बता दे कि जालौन के उरई कोतवाली के मोहल्ला राजेन्द्र नगर के रहने वाले तेज प्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह बघेल 2009 में अमेरिका की माय प्लेस कंपनी से ऑफर मिलने के बाद पत्नी सोनल के साथ न्यू जर्सी सिटी में रहने लग थे, वही तेज प्रताप और सोनल को एक बेटा आयुष और बेटी ऐरी हुई, मगर बुधवार रात को तेज प्रताप सिंह, उसकी पत्नी सोनल, बेटा आयुष और बेटी ऐरी की लाश घर में खून से लथपथ मिली। इसकी जानकारी तब मिली, जब न्यू जर्सी सिटी में रहने वाले पड़ोस में रहने वाले लोगों को घर के अंदर से कोई हलचल नहीं दिखाई दी, जिसके बाद वहां के लोगों ने न्यू जर्सी सिटी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और स्थानीय एजेंसी मौके पर पहुंची, जिसने जानकारी लेने के बाद पूरे घर को सील कर जांच में शुरू कर दी, साथ ही भारतीय दूतावास को इसके बारे में अवगत कराया।
वही भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेज प्रताप की मौत के बारे में परिजनों के तब जानकारी मिली, जब न्यू जर्सी सिटी से लगभग 400 किलोमीटर दूरी पर रहने वाले सोनम के भाई सत्यम ने एक लोकल न्यूज़ चैनल में भारत के रहने वाले दंपति और उनके बच्चों की मौत की खबर देखी, सत्यम ने परिजनों को अवगत कराया और न्यू जर्सी के लिए फ्लाइट पकड़कर पहुंचा और पिता महेंद्र प्रताप को इस बारे में अवगत कराया, जिन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, तेज प्रताप उसकी पत्नी सोनम व बच्चों की मौत की खबर तेज प्रताप के बड़े भाई विवेक को दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेज प्रताप के उरई स्थित घर में मातम छा गया है। परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गये, जहां वह भारतीय दूतावास से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं।
वहीं इसकी जानकारी मिलते ही जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे, साथ ही पूरे मामले की जानकारी ली और परिवार को धीरज रखने को कहा, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।
मृतक तेज प्रताप के बड़े भाई विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पास तेज प्रताप के ससुर महेंद्र प्रताप का फोन आया कि न्यू जर्सी में तेज प्रताप और पूरे परिवार के साथ घटना घटित हुई, घर में चारों लोगों के शव मिले है। परिवार के लोग इस पर अभी भी यकीन नहीं कर रहे है।
बता दे कि अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले तेज प्रताप पांच बहन तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। सबसे बड़े भाई का नाम विवेक प्रताप सिंह है, जो अपनी बड़ी बहन विनीता द्वारा पिता के नाम से संचालित वीरेंद्र सिंह बघेल एकेडमी में टीचिंग करते है। दूसरे नंबर के भाई आनंद प्रताप सिंह भारतीय सेना में कर्नल थे, जिनका अप्रैल 2019 में बीमारी के दौरान निधन हो गया था। इसके अलावा बहिन वंदना अध्यापक है जो प्रयागराज में रहती है, बहिन नम्रता डॉक्टर है, इसके अलावा चौथी नंबर की बहन डॉक्टर बिंदु सिंह लंदन में रह रही हैं और एक बहन डॉक्टर वीना जो दिल्ली में है।
इसके अलावा पिता का नाम वीरेंद्र सिंह बघेल था जो सन 1974 में झांसी के तालबेहट से उरई आए थे, उनकी वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी। उन्होंने राजेंद्र नगर में ही अपना मकान बनवा लिया था और 1991 में उनका निधन हो गया था, इसके बाद सभी की परवरिश मां विजयाकुमारी ने की जिनका 2013 में ही निधन हुआ है।