बमबाजी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, एसएसपी आवास के पास की थी बमबाजी
मुरादाबाद पुलिस ने 3 बम बाज युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से कुछ अवैध हथियार भी बरामद किए है, इन युवकों ने एक दिन पूर्व एसएसपी आवास के पास देशी बम से हमला करके 3 युवकों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमे एक युवक का हाथ उड़ गया, जबकि दो युवकों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।
दरअसल घटना शुक्रवार देर रात थाना सिविल लाइन स्थित एसएसपी आवास के नजदीक की बताई जा रही है, और सूत्रों के अनुसार हमलावर युवक पुलिसकर्मियों के बेटे है, जिसके चलते दिन भर घटना को दबा कर रखा गया , लेकिन इस घटना में घायल युवक विष्णु का दांये हाथ उंगलियों सहित उड़ गया है , जो जिला अस्पताल में भर्ती है जबकि पीयूष और एक अन्य घायल युवक दिल्ली रेफर किये गए है।
सिविल लाइन पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी युवकों में ललित, अर्जुन और दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किये है पकड़े गए युवक पुलिसकर्मियों के बिगड़ैल बेटे बताए जा रहे है।
