आज दिनांक 14 सितंबर दिन गुरुवार को जी. वी. एम.कान्वेंट स्कूल जयपुरवा बस्ती के प्रेक्षागृह में हिंदी दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया , प्रधानाचार्य ने बच्चों को हिंदी भाषा की महत्ता को बताते हुए हिंदी के विकास के लिए संकल्प लेने के लिए कहा, कक्षा 10 की रिया,फिरदौस, अमूल्या ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कक्षा 1 के आशुतोष ने हिंदी विषय को अपनी मातृभाषा बताते हुए उसकी महत्व को बताया कक्षा 2 की अवनी आर्य और सौरभ ने काव्य पाठ किया कक्षा 3 से यशिका ने भाषण और एलिजा ने कविता पढ़ी कक्षा 4 की बालिकाएं हनी मिश्रा,कृतिका तथा आरुषि ने महंगाई पर कविता प्रस्तुत किया। कक्षा 4 से शौर्य ने भाषण दिया। कक्षा 5 से शिक्षा, भावनी तथा शिवांगी ने हरण मान्य तथा निराश न होने का संदेश काव्य पाठ के माध्यम से दिया। कक्षा 6 से आर्या,वंशिका तथा अविका ने हनुमान चालीसा का पाठ किया कक्षा 7 से ऋषिका और प्रिया पांडे ने पग घुंघरू बांध मीरा नाची रे मनमोहन पर गायन किया। कक्षा 7 से अवंतिका, प्रियेश, अविरल,हर्ष,स्निग्धा तथा राजश्री ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कक्षा 8 से जानवी ने भाषण, शिवा और अच्युत ने संवाद प्रस्तुत किया । कक्षा 9 से अन्नपूर्णा तथा श्रेयांशी ने कबीर दास के दोहे का गायन किया। कक्षा 10 से वंशिका,आरुषि, दिशा,सानिया ने दोहे प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह,राजेश गुप्ता ,रीता यादव, मीनाक्षी, वंदना तिवारी, जमदग्नि पांडे, प्रिंस, रिचा,विशाल, वैष्नवी, चंद्रभान सिंह, राकेश श्रीवास्तव, आदि शिक्षक मौजूद रहें।